पटना के खाजेकला थाना की पदरी की हवेली की गली में मंगलवार की रात बाइक सवार अपराधियों ने सुनार रॉकी (24) को गोलियों से भून डाला। रॉकी बाजार से लौट बाइक को पार्किंग में लगाकर घर में जा रहा था तभी अपराधियों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। सीने और सिर में गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने भी देर रात ही कई जगहों पर छापेमारी शुरू कर दी। घटनास्थल से कुछ दूरी पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में एक बाइक पर सवार दो युवकों को भागते हुए देखा गया है। रॉकी के पिता प्रदीप कुमार ने बताया कि रॉकी बाजार गया था। रात सवा 10 बजे गली में गोली की आवाज सुनाई दी। आवाज सुनकर घर से बाहर निकले तो देखा रॉकी सड़क पर गिरा पड़ा है। मौके पर पहुंचे एएसपी बलिराम चौधरी ने बताया कि अपराधियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इससे पहले, खाजेकलां थाना क्षेत्र के शेखा रोजा मोहल्ले में सोमवार की रात आधा दर्जन बदमाशों ने आलमगंज क्षेत्र के सादिकपुर निवासी जगदीश प्रसाद के पुत्र रितेश की गोली मार हत्या कर दी। सादिकपुर टीओपी के सामने उसकी सोनारी दुकान है। बदमाशों ने उसके सिर व सीने में गोली मार दी। गोली के बाद वह काफी देर तक जमीन पर गिरा रहा। गोली मारने वाले बदमाशों को जब लगा कि वह अंतिम सांसें गिन रहा है, तब वहां से निकल भागे। घटना के तेज बारिश हो रही थी। हत्या करने के बाद अपराधी हवा में लगातार कई फायरिंग कर वहां से गलियों के रास्ते फरार हो गए।