दुनियाभर में घंटे भर के लिए बंद रहा है Facebook,

दुनिया भर के फेसबुक उपयोगकर्ताओं ने सोमवार को शिकायत की कि यह सोशल नेटवर्किंग साइट कुछ देर के लिए बाधित रही। कई उपयोगकर्ताओं ने इसकी शिकायत ट्विटर के जरिए की।

इस संबंध में डाउनडिटेक्टरडॉटकॉम वेबसाइट पर अंतरराष्ट्रीय समयानुसार करीब 21:00 बजे सूचना आयी जिसमें बताया गया कि विशेष रूप से उत्तरी अमेरिका और यूरोप में उपयोगकर्ता प्रभावित हुये हैं। एएफपी के अनुसार यह दिक्कत घंटे भर रहने के बाद ठीक हुई।

उस दौरान साइट खोलने का प्रयास करने वाले कुछ उपयोगकर्ताओं को ‘सेवा अनुपलब्ध रहने का संदेश आया जबकि कुछ अन्य को एक लंबा संदेश मिला जिसमें सेवा के जल्द बहाल होने की बात कही गई।

इस संदेश में कहा गया, ‘फेसबुक का अभी आवश्यक रखरखाव किया जा रहा है लेकिन आपको यह सेवा कुछ मिनट में उपलब्ध हो जाएगी। आपके धैर्य के लिए धन्यवाद, हम साइट को बेहतर बना रहे हैं।’

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up