कलर्स टीवी पर आने वाले पॉपूलर शो ‘तू आशिकी’ इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है और इसकी वजह है सीरियल में मुख्य किरदार में नजर आ रही पंक्ति। बीते दिनों खबर थी कि सीरियल में किसिंग फिल्माए जाने को लेकर 16 साल की पंक्ति उर्फ जन्नत जुबीर रहमानी की मां ने मना कर दिया था। 16 साल की जन्नत ने अपने करियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में सीरियल फुलवा से की थी। तू आशिकी सीरियल में पंक्ति और अहान के बीच लव स्टोरी दिखाई जा रही है। और इसी बीच एक लव सीन फिल्माया जाना था। जिसे उनकी मां ने मना कर दिया। इसके चलते प्रोड्यूसर ने जन्नत को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
