IndvsEng: सचिन ने बताया,

IndvsEng: सचिन ने बताया,

भारत ने इंग्लैंड की जमीन पर टेस्ट फतह हासिल करने का मौका एक बार फिर गंवा दिया। रविवार को साउथैम्पटन में मिली हार के साथ ही भारत के हाथों से टेस्ट सीरीज भी छिन गई है। भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया की हार के दो बड़े कारण बताए हैं। उन्होंने ट्वीट के जरिए भारत की हार पर अपनी राय दी।

इंग्लैंड की जीत के दो बड़े कारण
सोमवार को सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करके पहले इंग्लैंड टीम को जीत की बधाई दी और फिर बताया कि भारत ने कहां चूक कर दी। सचिन ने ट्विटर पर लिखा, ‘इंग्लैंड टीम को बधाई! इंग्लैंड के लगातार अच्छे प्रदर्शन और मैच के नाजुक पलों में भारत से बेहतर खेलने के कारण उन्होंने सीरीज जीती है।’ इसके साथ ही सचिन ने टीम इंडिया को शुभकामनाएं देते हुए कहा, ‘सीरीज के फाइनल मैच के लिए मैं भारतीय टीम को शुभकामनाएं देता हूं।’

गौरतलब है कि चौथे टेस्ट में भारत के सामने दूसरी पारी में 245 रनों की बेहद मुश्किल लक्ष्य था। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम सिर्फ 184 रनों पर सिमट गई और मैच 60 रन से गंवा दिया। पांच मैचों की सीरीज में इंग्लैंड ने 3-1 से अजय बढ़त बना ली है। आपको बता दें कि भारतीय टीम ने देश के बाहर कभी भी 200 रनों से ज्यादा का टारगेट हासिल नहीं किया है और साउथैम्पटन में भी यह नहीं टूट सका। भारत 7 सितंबर से लंदन के ओवल में अपना आखिरी टेस्ट खेलेगा।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up