पद्मावत के बाद साल की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बनी ‘रेड’, पहले दिन कमाए इतने करोड़

पद्मावत के बाद साल की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बनी ‘रेड’, पहले दिन कमाए इतने करोड़

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अजय देवगन अपनी एक्टिंग की वजह से लोगों के बीच एक खास पहचान बना चुके हैं। सच्ची कहानी पर बनी फिल्म रेड की काफी तारीफ हो रही है। पहले दिन ही अजय देवगन और इलियाना लोगों की भीड़ खिंचने में कामयब रहे हैं। फिल्म में अजय देवगन इनकम टैक्स ऑफिसर की भूमिका में हैं, जो कि ब्लैक मनी के खिलाफ काफी सख्त हैं। फिल्म 1981 में पड़ी सबसे बड़ी रेड की कहानी है, इसकी शूटिंग लखनऊ में की है।

अजय देवगन ने अपनी एक्टिंग के दम पर पहले ही दिन जबरदस्त बिजनेस किया है और वीकेंड पर फिल्म के कलेक्शन को लेकर और ज्यादा उम्मीद की जा रही है। ट्रेड पंडितों का अनुमान था कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी और करीब 8-10 करोड़ की ओपनिंग करेंगी। और अब फिल्म का फर्स्ड डे कलेक्शन आ गया है और फिल्म ने पहले दिन 12 करोड़ की कमाई की है।

ट्रेड पंडितों का अनुमान है कि फिल्म करीब 40 करोड़ का आकंड़ा पार कर जाएगी। देशभर में फिल्म को 3400 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। फिल्म ने पहले दिन 12 करोड़ की कमाई की है। फिल्म 35 करोड़ के बजट में बनी है। पहले दिन के कलेक्शन के बाद फिल्म इस साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है। और फिल्म को हिट की लिस्ट में शामिल होने के लिए लगभग 70 करोड़ की कमाई करनी होगी। पद्मावत ने पहले दिन 24 करोड़ की कमाई की थी और रेड ने 12 करोड़ की। इस बीच जीतनी भी फिल्म आईं इससे ज्यादा ओपनिंग नहीं कर पाईं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up