शिक्षक दिवस के मौके पर बुधवार को दिल्ली में आयोजित समारोह में 45 शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। हालांकि, गत वर्षों के मुकाबले इस साल सम्मानित शिक्षकों की संख्या काफी कम है।
मानव संसाधन मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी विज्ञप्ति के मुताबिक उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू इन पुरस्कारों को वितरित करेंगे। वहीं मंगलवार शाम को इन विजेताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर अपने अनुभवों को साझा करने का मौका मिलेगा।
विज्ञप्ति में कहा गया कि इस वर्ष 6,692 शिक्षकों से आवेदन प्राप्त हुए थे। लेकिन केवल 45 शिक्षकों को ही राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना गया है। जबकि हर साल तीन सौ से अधिक लोगों को यह पुरस्कार दिया जाता था। पुरस्कारों की गरिमा एवं गुणवत्ता बनाने के लिए इसकी संख्या कम की गई है।
मंत्रालय ने कहा, हर जिले से तीन शिक्षकों के नाम प्रस्तावित होने के बाद उनका चयन एक समिति ने किया और इस तरह सभी राज्यों एवं केंद्र शासित क्षेत्रों से कुल 152 नाम प्रस्तावित किए गए। अब तक पहले कोई शिक्षक अपना नाम खुद प्रस्तावित नहीं करता था। इस बार शिक्षकों को अपना नाम खुद प्रस्तावित करने का प्रावधान किया गया था। ताकि नए शिक्षक भी इस पुरस्कार के हकदार हो सकें। पहले कम से कम 15 साल अध्यापन करनेवाले शिक्षकों को ही पुरस्कार दिया जाता था।