इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीआई) वित्त वर्ष 2019-20 तक यात्रियों की संख्या के मामले में लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे को पीछे छोड़ सकता है। सिडनी के सेंटर फॉर एशिया पैसिफिक एविएशन (कापा) की ताजा रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि 2017-18 में आईजीआई हवाई अड्डे पर यात्रियों की आवाजाही 6.57 करोड़ यात्री रही। 2019-20 तक यह आठ करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगी। हीथ्रो में 2017 में कुल 7.8 करोड़ यात्री पहुंचे थे।
रिपोर्ट के मुताबिक आईजीआई में प्रति दिन 1200 उड़ानें पहुंचती हैं। इस समय आईजीआई दुनिया के 20 सबसे व्यस्ततम हवाई अड्डों में शामिल है। कापा ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया कि भारत में हवाई अड्डों की स्थिति में सुधार हुआ है। भारत के हवाई अड्डों में बीते एक साल में 16.5 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 30 करोड़ यात्री पहुंचे।
इस वर्ष की पहली तिमाही में यात्री बढ़े
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पहले तिमाही में हवाई अड्डे पर आने वाले यात्रियों की संख्या में 17.1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। साल के अंत तक इसके और बढ़ने की उम्मीद है। इस आधार पर एक अनुमान है कि साल के अंत तक भारत के हवाई अड्डों पर यात्रियों की संख्या में पांच करोड़ तक की बढ़ोतरी हो सकती है।