दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह स्टारर ‘पद्मावत’ ने आखिरकार 300 करोड़ क्लब में एंट्री कर ही ली। इस फिल्म ने महज 50 दिन में ही ये रिकॉर्ड बना लिया है। इस के साथ ये साल 2021 की अब तक की सबसे बड़ी हिट बन चुकी है। ‘पद्मावती’ से ‘पद्मावत’ बनी ये फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हुई थी।
300 करोड़ में शामिल होने वाली सातवीं फिल्म…
भारी विरोध और राजपूत समाज के प्रदर्शन के चलते मुश्किल से रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की इस फिल्म ने कमाई के मामले में कई नए रिकॉर्ड बना लिए है। 300 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली ये बॉलीवुड की सातवीं फिल्म बन गई है। इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर के जरिए दी है।