रिलायंस जियो के मार्केट में लॉन्च होने के बाद से ही डाटा को लेकर एक तरह का ‘युद्ध’ छिड़ा हुआ है। पिछले दो सालों में जियो, एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया समेत लगभग सभी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने डाटा के दामों में कटौती कर दी है। इसके अलावा कॉलिंग भी अब मुफ्त दी जा रही है। वहीं, ज्यादातर प्लान्स में कंपनियां एसएमएस सेवाएं भी फ्री दे रही हैं।
टेलीकॉम यूजर्स कई बार कम कीमत के प्लान्स ढूंढते हैं। ऐसे में वे कम से कम ऐसे प्लान्स देखते हैं जिनकी कीमत 100 रुपये के आसपास हो। 100 रुपये से कम की कीमत में रिलायंस जियो, एयरटेल और बीएसएनएल के कई प्लान्स आते हैं। यहां हम आपको इन्हीं कंपनियों के 100 रुपये से कम में आने वाले प्लान्स के बारे में बता रहे हैं। जानिए:
टेलीकॉम ऑपरेटर Reliance Jio का एक प्लान 49 रुपये का आता है। इस प्लान में कंपनी 1 जीबी डाटा देती है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग 28 दिनों के लिए दी जाती है। वहीं, इसके अलावा एक अन्य प्लान 99 रुपये का भी आता है। इस प्लान में Reliance Jio यूजर्स को रोजाना 500 एमबी रोजाना डाटा दिया जाता है। वहीं, इसमें भी अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 एसएमएस भी दिए जाते हैं। इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है। रिलायंस जियो के ये प्लान्स जियो फोन के लिए उतारे गए हैं।
एयरटेल के 100 रुपये से कम की कीमत में कई प्लान्स आते हैं। अगर आप डाटा वाले प्लान को ढूंढ रहे हैं तो फिर एक 99 रुपये का प्लान आता है। इसमें तीन जीबी डाटा दिया जाता है। इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है। हालांकि, इस प्लान में यूजर्स को अन्य कोई भी फायदे नहीं मिलते हैं। इसी तरह अगर कोई यूजर्स कॉलिंग, डाटा वाले प्लान को देख रहा है तो फिर वह 97 रुपये के प्लान रिचार्ज करा सकता है। इस प्लान में 350 मिनट की लोकल और राष्ट्रीय कॉलिंग मिलती है। वहीं, एक जीबी डाटा और 100 रोजाना एसएमएस भी दिए जाते हैं।
अब सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL की बात करते हैं। कंपनी का 100 रुपये से कम की कीमत वाला प्लान 98 रुपये का है। इस प्लान का नाम कंपनी ने डाटा सुनामी नाम दिया है। इसमें 26 दिनों की वैलिडिटी दी गई है। साथ ही इसमें डेढ़ जीबी 3 जी डाटा रोजाना दिया जाता है। हालांकि, इस प्लान में किसी भी तरह की कॉलिंग या फिर एसएमएस फायदे नहीं दिए जाते हैं।