irctc.co.in , IRCTC:

irctc.co.in , IRCTC:

आज से रेलवे टिकट के साथ 10 लाख रु. तक का बीमा मुफ्त नहीं मिलेगा। इसका विकल्प चुनना होगा। अभी तक रेलवे यात्रियों को मुफ्त यात्रा बीमा का लाभ देता था। लेकिन अब बीमा का प्रावधान वैकल्पिक होगा। यात्रियों को वेबसाइट या मोबाइल से टिकट बुक करते समय दो विकल्पों में से एक का चयन करना होगा, जिसमें एक में विकल्प बीमा लेने का होगा और दूसरा छोड़ने का होगा। आईआरसीटीसी ने दिसंबर 2017 में मुफ्त यात्रा बीमा शुरू की थी।

आरक्षित ट्रेन खरीदने वालों को 1 सितंबर से यात्रा बीमा का प्रीमियम अदा करना होगा। रेलवे ने कुछ दिनों पहले मुफ्त बीमा की सुविधा समाप्त करने का फैसला किया था।

महंगे हो जाएंगे कार और बाइक खरीदना
एक सितंबर 2021 के बाद कार या बाइक खरीदने वाले लोगों को अब पहले के मुकाबले ज्यादा पैसे चुकाने पढ़ेंगे। सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के बाद इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) एक सितंबर से नया नियम लागू करने जा रही है। इस नियम के अनुसार शनिवार 1 सितंबर 2021 से थर्ड पार्टी इंश्योरेंस पहले के मुकाबले काफी ज्यादा महंगे हो जाएंगे। नए नियम के अनुसार अब 1000 सीसी से कम पावर की कार पर 5286 रुपए देने होंगे। जबकि 1000 सीसी से 1500 सीसी वाली कार पर 9534 रुपए और 1500 सीसी की क्षमता से ज्यादा की कार पर 24,305 रुपए का इंश्योरेंस प्रीमियम चार्ज होगा। वहीं दुपहिया वाहनों के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के लिए 75 सीसी से कम के वाहन पर 1045 रुपए देने होंगे। 75 से 150 सीसी के बाइक पर यह चार्ज 3,285 रुपए होगा। 150-350 cc पर यह चार्ज बढ़कर 5,453 रुपए का हो जाएगा।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up