इंग्लैंड के खिलाफ लाजवाब शतक ठोक पुजारा ने बनाया खास रिकॉर्ड

साउथैम्टन में जारी चौथे टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजी कमजोर नजर आई। लेकिन चेतेश्वर पुजारा ने अपने कंधों पर जिम्मेदारी लेते हुए जैसे-तैसे टीम को लीड दिला दी। साउथैम्टन टेस्ट मैच का दूसरा दिन पूरी तरह से पुजारा के नाम रहा, जिन्होंने अपना 15वां शतक जड़ने के साथ नाबाद 132 रनों की यादगार पारी खेली। चेतेश्वर पुजारा का यह शतक इंडिया के लिए तो खास है ही बल्कि उनके करियर के लिहाज से भी काफी खास है।

इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक
दूसरे दिन के पहले सेशन में दो विकेट गिरने के बाद कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने टीम को मजबूती दी और 92 रनों की अहम साझेदारी की। कोहली के आउट होने के बाद भी पुजारा टिके रहे और लगातार गिर रहे विकेटों के बीच अपना विकेट बचा कर रखा। पुजारा ने आखिरी खिलाड़ी बुमराह के साथ 46 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की, जिसमें उन्होंने अपना 15वां शतक भी ठोका। आपको बता दें कि पुजारा का यह इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्ट शतक है, जो उनके द्वारा किसी भी विरोधी टीम के खिलाफ मारे गए सबसे ज्यादा शतक हैं। इससे पहले पुजारा श्रीलंका के खिलाफ 4 शतक मार चुके हैं।

एशिया के बाहर दूसरा शतक
आपको बता दें कि पुजारा ने इंग्लैंड के खिलाफ 17 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें 5 बार उन्होंने सैंचुरी मारी है। इतना ही नहीं पुजारा का यह शतक एशिया के बाहर सिर्फ दूसरा शतक है, वहीं भारत के बाहर उनकी यह पांचवीं सैंचुरी है। बता दें कि पुजारा ने अपनी 132 रन की नाबाद पारी में 257 गेंदों का सामना किया, जिसमें उन्होंने 16 चौके मारे। जिसके दम पर भारत ने इंग्लैंड पर 27 रन की बढ़त हासिल की। यह बढ़त रनों के लिहाज से भले ही बहुत बड़ी ना हो लेकिन इस टेस्ट मैच में भारत को एक मनोवैज्ञानिक बढ़त जरूर मिल गई है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up