सोनू सूद ने बीच में छोड़ी फिल्म ‘मणिकर्णिका’

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और विवादों का एक अलग ही नाता लगता है। आए दिन किसी न किसी विवाद में उलझी रहने वाली कंगना लगता है एक बार फिर विवाद का शिकार हो गई हैं। स्पॉटबॉय की खबर के अनुसार कंगना पर सोनू सूद ने आरोप लगाते हुए फिल्म मणिकर्णिका को बीच में छोड़ दिया है। सोनू के फैंस को ये खबर निराश कर सकती है। दरअसल, कंगना के साथ उन्हें फिल्म के कुछ सीन रीशूट को कहा गया, यहा सीन्स कंगना के कहने पर बदले गए हैं। वहीं, बता दें कि सोनू सूद इन दिनों रोहित शेट्टी की फिल्म सिंबा की शूटिंग भी कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने दाढ़ी बढ़ाई थी। लेकिन मणिकर्णिका के लिए उन्हें फिर से क्लीन शेफ होने को बोला जा रही है।

स्पॉटबॉय में लिखा है कि सोनू से जुड़े एक सूत्र का कहना है कि सोनू अपने काम को लेकर काफी कमिटेड रहते हैं। उन्होंने जो डेट मणिकर्णिका को दी थी, उसी के हिसाब से उन्होंने उसकी शूटिंग की। अब उनसे दोबोरा शूट करने को कहा जा रहा है। उन्हें इस बारे में पहले जानकारी दी नहीं गई, किसी भी कलाकार के लिए एक ही सीन को अलग तरीके से रीशूट करना संभव नहीं है, वो भी तब जब बिल्कुल लास्ट मिनट में सीन बदले गए हों। सोनू के स्पोकपर्सन के मुताबिक, ‘सोनू बहुत प्रोफेशनल हैं, और अपने काम को लेकर कमिटेड हैं। मणिकर्णिका के डायरेक्टर को सोनू ने अपनी नई फिल्म और डेट के बारे में बताया था। इस तरह की मांग करना प्रोफेशनल नहीं है।’

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up