पाटीदार समुदाय के लोगों को शिक्षा तथा नौकरियों में आरक्षण देने की मांग कर रहे नेता हार्दिक पटेल का अनिश्चितकालीन अनशन शुक्रवार को सातवें दिन पर पहुंच गया। हार्दिक ने बताया कि अब उन्होंने जल ग्रहण करना भी बंद कर दिया है।
हार्दिक ने एक बयान में कहा कि यद्यपि उन्होंने भोजन और पानी लेना बंद कर दिया है, लेकिन वह महात्मा गांधी के मार्ग पर चलते हुए तब तक लड़ाई जारी रखेंगे जब तक उन्हें विजय प्राप्त नहीं हो जाती।
कांग्रेस नेता कानू कलसारिया,राज्य इकाई के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अर्जुन मोधवाड़िया और विधायक विक्रम मदाम सहित गुजरात कांग्रेस के अनेक नेताओं ने शुक्रवार को हार्दिक से मुलाकात करके उन्हें अपना समर्थन दिया।
हार्दिक से मुलाकात के बाद मोधवाड़िया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर सरकार अलगाववादियों से बातचीत कर सकती है तो हार्दिक से क्यों नहीं।