भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है। सीरीज का चौथा टेस्ट मैच साउथम्प्टन में 30 अगस्त से खेला जाना है। तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो की उंगली में चोट आई थी, जिसके बाद माना जा रहा था कि वो चौथा टेस्ट नहीं खेल पाएंगे। हालांकि बेयरस्टो चौथे टेस्ट में विकेटकीपिंग करने को लेकर कॉन्फिडेंट हैं।
बेयरस्टो ने कहा कि वो बाएं हाथ की उंगली चोटिल होने के बावजूद भारत के खिलाफ साउथम्पटन में चौथे टेस्ट मैच में खेलना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वो विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर खेलने के लिए फिट हो गए हैं, लेकिन वो विकेटकीपिंग भी करना चाहते हैं। बेयरस्टो ने कहा, ‘मेरी उंगली अब ठीक है। निश्चित तौर पर हमें इसकी असली स्थिति बाद में पता चलेगी लेकिन अब सूजन नहीं है और ये बेहतर स्थिति में है। कुछ दिन पहले मैं अपनी जेब में हाथ नहीं डाल पा रहा था लेकिन अब ये पूरी तरह से ठीक है।’
उन्होंने कहा, ‘मैं प्रैक्टिस सेशन में विकेटकीपिंग करने की कोशिश करूंगा। मैं खेलना चाहता हूं और अगर मैं विकेटकीपिंग नहीं कर पाया तो विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में खेलना चाहता हूं। इसके साथ ही मैं विकेटकीपर के तौर पर भी अपना स्थान बरकरार रखना चाहता हूं।’ बेयरस्टो ने कहा, ‘अगर आप आंकड़ों पर गौर करो तो इससे साफ हो जाएगा कि विकेटकीपिंग करने पर मैं बेहतर प्रदर्शन करता हूं। मैं नहीं जानता क्यों।’