जानिए पत्नी के साथ विवाद पर क्या बोले मोहम्मद शमी

जानिए पत्नी के साथ विवाद पर क्या बोले मोहम्मद शमी

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का चौथा टेस्ट मैच गुरुवार से साउथम्प्टन में खेला जाएगा। इस सीरीज से पहले मोहम्मद शमी को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे थे, कि क्या वो पारिवारिक विवाद से उबरकर मैदान पर अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे? शमी ने सीरीज में अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है और उन्हें आगे भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।

शमी ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो अब इस पारिवारिक विवाद से उबर चुके हैं। आपको बता दें कि शमी की पत्नी हसीन जहान ने उन पर कई तरह के आरोप लगाए थे और तलाक के साथ मुआवजे की मोटी रकम की भी मांग की थी। शमी ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कहा, ‘पारिवारिक मामले के कारण पिछले आठ महीने मेरे लिए कड़े रहे। ये मायने नहीं रखता कि क्या हुआ और क्या नहीं, ये समय मेरे लिए काफी तनावभरा था। मैं कुछ समय तक इसके कारण परेशान रहा।’

शमी ने पहले तीन टेस्ट मैचों में आठ विकेट लिए हैं। इसके अलावा शमी ने कप्तान विराट कोहली के लगातार टीम बदलने को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा, ‘हमारी बेंच स्ट्रैंथ इस तरह की है कि अगर हम चाहें तो हम टीम में बदलाव कर सकते हैं। अगर हम बदलाव नहीं भी करते हैं तो हमारे पास ऐसे गेंदबाज हैं, जो इस प्रारूप में लंबे स्पैल की गेंदबाजी कर सकते हैं। लेकिन ये बदलाव करने की नीति अच्छी है (तेज गेंदबाजों के लिए) क्योंकि इससे हमें उबरने का समय मिलता है।’

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up