इस सप्ताह है श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और श्री गणेश चतुर्थी व्रत, वहीं आज से शुरू हो रहे हैं पंचक। यहां पढ़ें 28 अगस्त से 3 सितंबर तक के व्रत और त्योहार
28 अगस्त (मंगलवार)
कज्जली तृतीया व्रत। पंचक जारी है।
29 अगस्त (बुधवार)
कज्जली तीज (कजरी)। तीजड़ी (सिन्धी)।
30 अगस्त (गुरुवार)
संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत। बहुला चतुर्थी। पंचक समाप्त रात्रि 8 बज कर 1 मिनट पर।
31 अगस्त (शुक्रवार)
रक्षा पंचमी (उड़ीसा)। श्री माधव देव की तिथि (असम)। चंद्र षष्ठी (मरुस्थल में)।
1 सितंबर (शनिवार)
हल षष्ठी (ललही छठ)।
2 सितंबर (रविवार)
श्री शीतला सप्तमी व्रत। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व्रत स्मार्तों का।
3 सितंबर (सोमवार)
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व्रत वैष्णवों का। श्रीकृष्ण जयंती। नंदोत्सव। गोकुलाष्टमी।