भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के लिए सोमवार को एक बड़ी खुशखबरी मिली। टीम के लीड गेंदबाज और मैचविनर भुवनेश्वर कुमार चोट से उभरकर फिट हो गए हैं। बीसीसीआई ने तेज गेंदबाज भुवनेश्वर को फिट घोषित किया और कहा कि वह मौजूदा चतुष्कोणीय सीरीज में भारत ए की तरफ से खेलेंगे।
बीसीसीआई ने बयान में कहा, ”भुवनेश्वर कुमार को फिट घोषित कर दिया गया है और वह चतुष्कोणीय सीरीज में भारत ए टीम का हिस्सा होंगे।” गौरतलब है कि भारत और इंग्लैंड के बीच ब्रिटेन में तीसरे वनडे मैच के दौरान भुवनेश्वर की पीठ का दर्द बढ़ गया था। इसके बाद वह भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज से बाहर हो गये थे और वह पीठ दर्द से उबरने के लिये बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी से जुड़ गये थे।