‘किकी’ के बाद अब ‘डेले अली चैलेंज’ तेजी से वायरल हो रहा है। इंग्लैंड के युवा मिडफिल्डर डेले अली के ‘सेलिब्रेशन’ का खास अंदाज अब चैलेंज की तरह हो गया है। फुटबॉल खिलाड़ी डेले गोल दागने के सेलिब्रेशन के लिए उंगली घुमाकर एक आंख पर रखकर उसे ढंक लेते हैं। अब उनका यही स्टाइल लोगों ने कॉपी करना शुरू कर दिया है। इसका बुखार तेजी से भारत में फैल रहा है।
सबसे पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने ‘डेले अली चैलेंज’ को लिया। केएल राहुल ने मैच के दौरान अपने खास पल को सेलिब्रेट करने के लिए डेले अली के स्टाइल को कॉपी करते हुए अपनी आंख पर उंगली घुमाकर रखी। खिलाड़ियों के बाद यह चैलेंज आम लोग भी लेने लगे हैं। घर के समारोहों में लोग सेलिब्रेशन के लिए अपनी आंखों पर यह स्टाइल बनाने लगे हैं। ‘डेले अली चैलेंज’ बनाकर लोग ट्विटर और इंस्टाग्राम पर अपने फोटो भी पोस्ट कर रहे हैं
छात्र भी ले रहे चैंलेज
फुटबॉल खिलाड़ी डेले अली का यह चैलेंज छात्रों के बीच भी तेजी से लोकप्रिय होने लगा है। छात्र और छात्राएं ‘डेले अली चैलेंज’ बनाकर ट्विटर पर फोटो डाल रहे हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज की छात्रा सौम्या भाटिया ने इस नए सेलिब्रेशन स्टाइल के साथ सोशल साइट पर फोटो डाली है। हिंदू कॉलेज की ही छात्रा अनुभा जैकब ने भी कुछ ऐसे ही स्टाइल के साथ ट्विटर पर फोटो पोस्ट की है। अनुभा का कहना है कि यह चैलेंज बहुत ही मजेदार है। मुझे लगता है कि यह अब तक का सबसे अच्छा चैलेंज है। इसे करने में कोई नुकसान नहीं होता है और मजा भी आता है। यह इतना आसान है कि इसे कोई भी कर सकता है।
ऐसे बनाकर डाल पोस्ट कर रहे फोटो
फुटबॉल खिलाड़ी डेले अली के इस चैलेंज को लोग बहुत ही आसानी से बना रहे हैं। इसके लिए एक उंगली को अंगूठे से मिलाकर जीरो जैसी आकृति बनाकर उसे अपनी एक आंख के ऊपर रख लेते हैं। कई लोग उंगलियों को आपस में मोड़कर भी तरह-तरह की आकृति बनाकर सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट कर रहे हैं।