500 रूपए के मामूली विवाद पर बढ़ा झगड़ा

उत्तरप्रदेश के अमरोहा के रजबपुर थाना क्षेत्र में पांच सौ रुपये के लिए युवक ने मायके में पत्नी की गला घोंट कर हत्या कर दी। 16 जून को विवाह बंधन में बंधी विवाहिता रक्षाबंधन पर भाई की कलाई में राखी बांधने विवाहिता मायके आई थी। युवक ने पांच सौ रुपये को लेकर विवाद हो जाने पर पत्नी को बाग में ले जाकर मार डाला। वारदात को अंजाम देकर आरोपी युवक फरार हो गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्ट के लिए भेजा है।

रजबपुर थाना क्षेत्र के गांव सदरपुर निवासी हरपाल सिंह वाल्मीकि ने अपनी बेटी पिंकी(19) की शादी इसी साल 17 जून को संभल जिले के असमोली थाना क्षेत्र के दबोई गांव में राहुल पुत्र चंद्रपाल के साथ की। रक्षाबंधन पर पिंकी भाइयों की कलाई पर राखी बांधने मायके सदरपुर आई। भाइयों को राखी बांधने के बाद उनकी दीर्घायु की कामना की, वहीं भाइयों ने रक्षा का वचन दिया। रविवार की रात राहुल का पत्नी पिंकी से पांच सौ रुपये को लेकर विवाद हो गया। लोगों के मुताबिक सोमवार की सुबह उसने पत्नी से पांच सौ रुपये छीन लिए। वह नजदीक के बाग में चला गया। चूंकि दोनों के बीच तकरार हुई थी। इस आशंका के चलते कि कहीं राहुल आत्मघाती कदम न उठा ले, पिंकी भी पीछे पीछे बाग में चली गई। बाग में गई पत्नी के गले में रस्सी डाल कर हत्या कर दी। इसके बाद वह फरार हो गया। काफी देर बाद पिंकी दिखाई दी तो उसे ढूंढते हुए परिजन बाग में पहुंचे। यहां वह मृत मिली। विवाहिता की गला दबाकर हत्या की खबर पूरे गांव में फैल गई। परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह गांव में गए। सीओ धनौरा मोनिका यादव भी गांव में पहुंच गई। विवाहिता की मौत के बारे में जानकारी की। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up