रेलवे ने अपने यात्रियों की सुरक्षा पर ध्यान देना शुरू कर दिया है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सभी अधिकारियों को यात्रियों की सुरक्षा पर फोकस रखने को कई बार कह चुके हैं। इसी कड़ी में रेलवे ने पहले ही एनाउंस कर दिया था कि वो स्टेशनों के साथ साथ ट्रेनों के कोच में भी सीसीटीवी लगाएंगा।
अब रेलवे ने अपनी बहु-प्रतीक्षित निगरानी प्रणाली के लिए निविदा आमंत्रित की हैं। इसके तहत सभी स्टेशनों और डिब्बों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। रेलवे के दूरसंचार संगठन रेलटेल की वेबसाइट पर 22 अगस्त को निविदा से जुड़ा नोटिस अपलोड किया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि रेलटेल ने उत्तरी, पश्चिमी, पूर्वी और दक्षिणी क्षेत्र के ए1, ए, बी, सी, डी और ई श्रेणियों के 6,124 स्टेशनों पर आईपी (इंटरनेट प्रोटोकॉल) आधारित 89,845 वीडियो निगरानी प्रणाली की आपूर्ति, स्थापना और उनकी शुरुआत, संचालन और रखरखाव के लिए निविदा आमंत्रित की है। इस निविदा में कुछ समय के लिए कोचो में इस तरह की प्रणाली लगाने की बात शामिल नहीं है। उच्चस्तरीय सुरक्षा और सतर्कता के लिए चार प्रकार के फुल एचडी आईपी कैमरों के लिए निविदा आमंत्रित की गई है।
