भाजपा की मुख्यमंत्री परिषद की बैठक शुरू होने वाली है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास, बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय पहुंच गए हैं।
बैठक में चुनावी तैयारियों की समीक्षा के साथ केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन का जायजा लिया जाएगा। बैठक में भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्रियों समेत गठबंधन सरकारों में शामिल भाजपा उप मुख्यमंत्री हिस्सा लेंगे। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रमुख केंद्रीय मंत्री व चुनिंदा पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। आगामी आम चुनाव से पहले यह आखिरी मुख्यमंत्री परिषद की बैठक हो सकती है।
जन आरोग्य-आयुष्मान भारत पर प्रस्तुतीकरण होगा
हर छह माह में आयोजित होने वाली इस बैठक में इस बार केंद्र सरकार की गरीब कल्याण योजनाओं व सामाजिक सुरक्षा योजनाओं पर हर राज्य से रिपोर्ट मंगाई गई है। बैठक में जन आरोग्य-आयुष्मान भारत पर प्रस्तुतीकरण किया जा सकता है। गौरतलब है कि पिछली बैठकों में इनके क्रियान्वय में ढीले ढाले रवैये को लेकर राज्यों को तेजी से काम करने के निर्देश दिए गए थे। चूंकि समीक्षा खुद प्रधानमंत्री करने वाले हैं इसलिए सभी को पूरी तैयारी से आने को कहा गया है।
एक सत्र चुनावी तैयारियों पर
सूत्रों के अनुसार, बैठक में एक सत्र चुनावी तैयारियों का होगा। जिन राज्यों में लोकसभा से पहले विधानसभा चुनाव हैं, उनकी व्यापक समीक्षा के साथ बाकी राज्यों से लोकसभा चुनावों पर अभी तक की तैयारियों की ब्योरा लिया जाएगा। साथ ही पार्टी के जमीनी प्रचार तंत्र और सांगठनिक तैयारियों की भी समीक्षा की जाएगी। सरकार एवं संगठन के बीच तालमेल दुरुस्त करने के बारे में भी बात होगी