भाई-बहनों के प्यार का त्योहार है रक्षा बंधन। बचपन में भाई-बहनों के एक साथ बिताए पल भूलाए नहीं भूलते। रक्षा बंधन ही है जिस दिन आप अपनी बहन या भाई को यह जता सकते हैं कि वो आपके लिए कितने स्पेशल है। रक्षा बंधन के लिए बहनें भी कई दिनों पहले से तैयारियां शुरू कर देती हैं। इस दिन अगर आपका भाई और बहन एक दूसरे से दूर हैं और तो आप एसएमएस और इन शुभकामना संदेशों के जरिए अपनी बहन को हैप्पी रक्षा बंधन विश कर सकते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर भी भाई रक्षा बंधन पर अपनी बहन के लिए मैसेज शेयर कर रहे हैं। इस रक्षा बंधन बहनें अपने भाईयों और भाई अपनी बहनों को इन मैसेज के साथ करें विश और शेयर करें ये तस्वीरें:
सब से न्यारा हैं भैया मेरा, सब से प्यारा है भैया मेरा
इस जहां में मेरे लिए तो खुशियों का खजाना है भैया मेरा
हैप्पी रक्षा बंधन 2021
वो बचपन की लड़ाई, वो खेल-खिलौने,
वो पापा की फटकार, वो मां का प्यार और इन सब में भी ख़ास
मेरी प्यारी बहन का प्यार
हैप्पी रक्षा बंधन 2021
त्योहारों का त्योहार
राखी का त्योहार
जिससे झलकता है
भाई बहन का प्यार
हैप्पी रक्षा बंधन