भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। तीन टेस्ट मैच हो चुके हैं और चौथा टेस्ट मैच 30 अगस्त से साउथम्प्टन में खेला जाना है। नॉटिंघम टेस्ट जीतने के बाद टीम इंडिया के क्रिकेटर अपने-अपने परिवार के साथ कुछ समय बिता रहे हैं। इस बीच विराट की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी उनके साथ इंग्लैंड में ही हैं।
विराट और अनुष्का ने एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें दोनों के साथ एक डॉग भी है। इस फोटो को शेयर करते हुए विराट ने लिखा, ‘Met this beautiful boy who was patient enough to take a picture with us.’ भारत ने नॉटिंघम टेस्ट 203 रनों से जीता था और विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच चुना गया था। विराट ने तब ये अवॉर्ड अनुष्का शर्मा को डेडिकेट किया था।
विराट और अनुष्का की इस फोटो पर कई मीम भी मार्केट में आ चुके हैं। हाल ही में अनुष्का की फिल्म ‘सुई धागा’ रिलीज हुई, जिसके बाद से उनके मीम सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए हैं, अब उन्हीं तस्वीरों को विराट-अनुष्का की इस फोटो के साथ भी मर्ज किया गया है और इसे देखकर आपके होश उड़ जाएंगे….