कंपनियों के तिमाही परिणाम उत्साहजनक रहने के बीच विदेशी पूंजी के सतत प्रवाह से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 131 अंक की बढ़त देखी गई। बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 130 अंक की उछाल के साथ 35,391 अंक पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई)का निफ्टी भी 25 अंक चढ़कर 10,842अंक पर खुला।
बिकवाली से घटी बाजार की बढ़त
बाजार में तेजी का फायदा उठाने के लिए निवेशकों की बिकवाली का बाजार पर दबाव देखा गया। इसकी वजह से दोपहर 1.34 बजे तक सेंसेक्क 82 अंक बढ़कर 35,343 अंक पर कारोबार कर रहा था। जबकि निफ्टी 16 अंक की तेजी के सात 10,833 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। पिछले दो सत्र के कारोबार में सेंसेक्स में 489अंक की बढ़त देखी गई थी। गुरुवार को यह 35,260 अंक के नए उच्च स्तर पर बंद हुआ था। जबकि दिन में कारोबार के दौरान यह 35,507 अंक के उच्चस्तर तक पहुंच गया था। जबकि निफ्टी गुरुवार को 10,817 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था जबकि दिन में कारोबार के दौरान इसने 10,887 अंक के उच्चतम आंकड़े को छू लिया था। ब्रोकरों के अनुसार एशियाई बाजारों ने घरेलू बाजार को प्रभावित किया है। इसके अलावा कंपनियों के तिमाही परिणाम बेहतर रहने का असर भी बाजार पर पड़ा है। विदेशी निवेशकों के सतत निवेश से भी बाजार में धारणा मजबूत हुई है।