Raksha Bandhan Spl:

Raksha Bandhan Spl:

श्रीदेवी की बड़ी बेटी और एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इस रक्षाबंधन के लिए बहुत उत्साहित हैं। दरअसल, पहली बार जाह्नवी, अर्जुन को राखी बांधेंगीं। इस बारे में जाह्नवी ने अपनी डेब्यू फिल्म ‘धड़क’ के प्रमोशन के दौरान बताया था कि वो भाई अर्जुन को राखी बांधने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।

जाह्नवी ने कहा था, ‘इस रक्षाबंधन का मुझे बेसब्री से इंतजार है क्योंकि मैं पहली बार अर्जुन भैया को राखी बांधूंगी। उन्होंने पिछले कुछ महीनों में जिस तरह हमें सपोर्ट किया, हमें ताकत दी है वो बहुत ही बड़ी बात है। उन्होंने तो जो हमें देना था उससे ज्यादा ही दिया है।’

बता दें कि श्रीदेवी के निधन के बाद अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर ने जाह्नवी और खुशी का बहुत ध्यान रखा। उन्होंने हर मुमकिन कोशिश की जाह्नवी और खुशी को खुश रखने की। श्रीदेवी के निधन के बाद वो हमेशा हर मौके पर जाह्नवी और खुशी के साथ खड़े नजर आए। भाई-बहनों के बीच घटती दूरियां देख फैंस भी काफी खुश थे। बीते दिनों खबर ये भी थी कि अर्जुन अब बोनी कपूर के साथ उनके घर में ही शिफ्ट हो जाएंगे। लेकिन फिलहाल ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला है।

बता दें कि बोनी कपूर को भी अकसर अर्जुन के जुहू वाले घर के बाहर स्पॉट किया जाता है। दोनों के बीच ये घटती दूरियां साफ दिखाई देती हैं। वहीं, जाह्नवी की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो जल्द ही वो अपनी दूसरी फिल्म ‘तख़्त’ की शूटिंग शुरू करेंगी। इस फिल्म में उनके साथ रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, करीना कपूर खान, भूमि पेडनेकर, विक्की कौशल और अनिल कपूर भी होंगे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up