मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात असम राइफल्स के एक जवान ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पहली जांच में यह आत्महत्या का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है।
न्यूज एजेंसी आईएनएस के मुताबिक सदर थाना के प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि मणिपुर में असम राइफल्स में पदस्थापित जवान धीरेन्द्र मिश्रा (28) छुट्टी लेकर एक महीने पहले भीखनपुरा मुहल्ला स्थित अपने घर आया था। गुरुवार देर रात जब घर के सभी लोग सो गए थे, तब धीरेन्द्र अपने कमरे में जाकर फांसी लगा ली। घर के लोगों ने सुबह कमरे में शव देखा तब इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है, तथा मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का कारण पारिवारिक विवाद प्रतीत हो रहा है।