कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि भारत में सभी गैर भाजपाई दलों की यह पहली प्राथमिकता है बीजेपी के नेतृत्ववाली सरकार को 2019 के चुनाव में सत्ता से हटाना है, ना कि ये कि किसे अगला देश का प्रधानमंत्री बनना चाहिए।
अपने दो दिवसीय यात्रा के पहले दिन तीन इंटरेक्टिव सेशन को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने इस बात पर जोर दिया कि 2014 के बाद से बीजेपी की अगुवाई वाली मौजूदा सरकार में संस्थानों पर हमले किए गए हैं।
राहुल ने कहा- “मैं यह कह सकता हूं कि ऑरिजनल इंडिया पर इंडिया जीतने जा रहा है, 100 फीसदी… हम भारतीय संविधान और संस्थानों पर हमले को रोक रहे हैं।”
लंदन स्कूल ऑफ इकॉनोमिक्स (एलएसई) में छात्रों के साथ संवाद करते हुए जिनमें ज्यादातर भारतीय थे, राहुल गांधी ने कहा- 2019 में बीजेपी का एक बड़े गठबंधन के साथ सामना होगा। उन्होंने कहा- “हम यह मानते हैं कि हमारी प्राथमिकता पहले बीजेपी को हराना है और संस्थानों पर अतिक्रमण को रोकना है। वो जहर को रोकना है जो फैलाया जा रहा है, वह विभाजन रोकना है जो इस वक्त हो रहा है।”
राहुल ने आगे कहा – “जैसे ही एक बार चुनाव पूरा हो जाता है, उसके बाद अगले प्रधानमंत्री के बारे में चर्चा होगी। लेकिन, उस पर तब तक बात नहीं होगी जब तक हम सत्ता से बीजेपी को नहीं हटा देते हैं।”
राहुल ने कहा- अगले चुनाव में सीधा मुकाबल होगा जिसमें बीजेपी एक तरफ और दूसरी तरफ पूरा विपक्ष होगा। उन्होंने कहा- “इसका कारण यह है कि विपक्ष के सभी लोग और यहां तक कि बीजेपी के सहयोगी दल भी यह मानते हैं कि संस्थानों पर अतिक्रमण किया जा रहा है। भारतीय संस्थानों पर व्यवस्थित ढंग से हमले किए जा रहे हैं।”