देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को मजबूती का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.33 बजे 54.56 अंकों की मजबूती के साथ 38,391.32 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 7.60 अंकों की बढ़त के साथ 11,590.35 पर कारोबार करते देखे गए।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 30.03 अंकों की मजबूती के साथ 38,366.79 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 16.15 अंकों की कमजोरी के साथ 11,566.60 पर खुला।
इससे पहले गुरुवार को भी बाजार ने नया कीर्तिमान रचा था। सेंसेक्स 51.01 अंक की तेजी के साथ 38,336.76 अंक पर बंद हुआ जो कि इसका कारोबार की समाप्ति पर नया रिकॉर्ड स्तर है। वहीं निफ्टी भी 12 अंकों की तेजी से 11,583 अंक की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया।