फिल्मः परी
कास्टः अनुष्का शर्मा, परमव्रत चैटर्जी, रजत कपूर
डायरेक्टरः प्रोसित रॉय
रेटिंगः 1/5
होली के मौके पर अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘परी’ रिलीज हुई। शादी के बाद अनुष्का की ये पहली फिल्म है, जो रिलीज हुई है। फिल्म के बाद भले ही पति विराट कोहली ने इसकी खूब तारीफ की हो, लेकिन फिल्म में ज्यादा कुछ समझ पाना थोड़ा मुश्किल है। फिल्म में एक्टिंग अच्छी है, हॉरर फिल्म होने के नाते कई बार आप भयंकर तरीके से डर जाएंगे लेकिन स्क्रिप्ट बहुत ही कमजोर है। इस फिल्म के साथ जो सबसे बड़ा ड्रॉ बैक है वो ये है कि फिल्म क्या दिखाना चाहती है ये समझ ही नहीं आता है।