टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 203 रनों से जीत लिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में वापसी की है और इंग्लैंड की बढ़त को 2-0 से 2-1 कर दिया। जीत के बाद कप्तान विराट कोहली ने मैच प्रेजेंटेशन के समय कहा कि वो ये जीत केरल बाढ़ पीड़ितों को समर्पित करना चाहते हैं। इसके बाद अब खबर आ रही है कि टीम अपनी मैच फीस भी केरल बाढ़ पीड़ितों को डोनेट करना चाहती है।
अभी फिलहाल इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है और इस राशि के बारे में कुछ नहीं बताया गया है, लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये करीब 2 करोड़ रुपये होगी। किसी भी टेस्ट मैच के प्लेइंग इलेवन में शामिल खिलाड़ियों को 15 लाख रुपये मिलते हैं, जबकि बाहर बैठे खिलाड़ियों को इसका आधा अमाउंट मिलता है। ऐसे में एक मैच के लिए टीम को करीब दो करोड़ रुपये मिलते हैं।
विराट ने मैच प्रजेंटेशन के समय कहा था, ‘हम एक टीम के रूप में इस जीत को केरल के बाढ़ पीड़ितों को समर्पित करना चाहते हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के रूप में उनके लिए ये हमारा प्रयास है। वहां समय मुश्किल है।’ विराट ने जब मैच प्रजेंटेशन के दौरान ये घोषणा की तो दर्शकों ने तालियां बजाकर इसका स्वागत किया। केरल में बाढ़ कहर बरपा रही है, जिसके कारण 300 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।