‘ससुराल सिमर का’ फेम टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने पति शोएब इब्राहिम के साथ बकरीद मनाई। दीपिका के पति शोएब इब्राहिम ने परिवार के साथ अपनी फोटो शेयर की है जिसमें पूरे परिवार के साथ दीपिका भी बैठी हुई हैं। शोएब ने जहां ब्लैक कलर की शेरवानी पहनी है, वहीं दीपिका ने भी ब्लैक कलर का सूट पहना है।
बता दें कि पहली शादी टूटने के बाद दीपिका की जिंदगी में शोएब इब्राहिम आए और करीब 3 साल के अफेयर के बाद दोनों ने शादी कर ली थी। शादी के बाद दीपिका बेहद खुश हैं और शोएब के साथ जिंदगी के खूबसूरत पलों का मजा ले रही है। रील लाइफ के इतर वो रियल लाइफ में भी एक अच्छी बहू के किरदार में नजर आ रही है। दीपिका और शोएब अपने इन खास पलों को अपने फैंस के बीच शेयर भी करते रहते हैं।
अगले साल करेंगी बेबी प्लान
कुछ दिनों पहले एक वेबसाइट से बात करते हुए दीपिका ने कहा था, ‘अगर शोएब मुझसे कहते हैं कि बेबी तुम आराम करो, काम करने के लिए मैं हूं। तो मैं फट से हां कर दूंगी।’ दीपिका ने ये भी बताया कि वो अगले साल बच्चे होने की भी उम्मीद भी कर रही हैं। दरअसल, दीपिका से जब फैमिली प्लानिंग के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ‘इस साल मदर्स डे पर मैंने जितनी महिलाओं को बधाई दी, उनमें से 90 फीसदी ने कहा कि मैं भी उनके क्लब में शामिल हो जाऊं। मगर मेरी शादी अभी हुई है तो अगले साल हम बेबी प्लान करेंगे।’
दीपिका से आगे पूछा गया कि बच्चे के लिए अगर उन्हें अपना करियर कुछ समय के लिए छोड़ना पड़े तो क्या वो ऐसा करेंगी? तो दीपिका ने इस पर हां का जवाब देते हुए कहा कि वो पूरी तरह से फैमिली पर्सन हैं और उन्हें घर पर रहना ज्यादा अच्छा लगता है।