लालकुआं में मालगाड़ी के पहिये फिसले,

लालकुआं में मालगाड़ी के पहिये फिसले,

बरेली से कोयला लेकर काशीपुर जा रही मालगाड़ी के पहिये फिसल जाने से मालगाड़ी डेढ़ घंटे से ज्यादा लालकुआं आउटर सिग्नल पर खड़ी रही। इससे डेढ़ घंटे तक रेल यातायात प्रभावित रहा। यह मालगाड़ी बुधवार रात 8:20 बजे जैसे ही लालकुआं आउटर सिग्नल पर पहुंची, तो व्हील स्लिप की दिक्कत आ गई।

ड्राइवर ने मालगाड़ी को आगे बढ़ाने का प्रयास किया, तो मालगाड़ी पीछे जाने लगी। रात 10 बजे तक मालगाड़ी स्टेशन पर नहीं पहुंच सकी और आउटर सिग्नल पर ही खड़ी रही। इससे काठगोदाम से देहरादून जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन लालकुआं स्टेशन से एक घंटा लेट रात 9:45 बजे दूसरी लाइन से दून को रवाना की जा सकी। साथ ही लालकुआं से बरेली जाने वाली पैसेंजर ट्रेन भी दो घंटा देरी से रात 10 बजे रवाना हो सकी। वहीं रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन को हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पर रोककर विलंब से रवाना किया गया। उधर, इस वजह से गौला रोड पर डेढ़ घंटे से ज्यादा रेलवे क्रॉसिंग बंद रहने से दोनों ओर जाम लग गया। रात 9.45 बजे क्रॉसिंग खुलने के बाद इस रोड पर यातायात सामान्य हुआ।

लालकुआं स्टेशन अधीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि मालगाड़ी के व्हील स्लिप से रेल यातायात बाधित हुआ। मालगाड़ी को स्टेशन तक लाने के लिए दूसरा इंजन भेजा।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up