बेटे ने पिता के साथ किया ऐसा काम कि रिश्ता हो गया शर्मसार

बेटे ने पिता के साथ किया ऐसा काम कि रिश्ता हो गया शर्मसार

कलियुगी बेटे पर अपने बाप की हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। मृतक के चाचा ने अपने भाई की गैर इरादतन हत्या कर देने का आरोप अपने भतीजे पर लगाकर थाना सुनगढ़ी में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

थाना सुनगढ़ी एरिया के ग्राम चिडियादाह निवासी मुन्नालाल कश्यप की मौत 12 मार्च की रात में हो गई थी। इस मामले में मुन्नालाल के भाई राजकुमार ने पुलिस को जहर देकर हत्या कर दिए जाने की सूचना दी थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया तो उसमें सिर में चोट लगने से हत्या हो जाने की बात सामने आई। बुधवार रात में म्रतक के भाई ने अपने भतीजे सौरभ पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी।

पुलिस ने तहरीर मिलने पर आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर सुनगढ़ी मोहम्मद कासिम ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर हत्या की बजह जाने का प्रयास किया जा रहा है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up