छिबरामऊ में पूर्वी बाईपास पर एक प्राइवेट डॉक्टर ने क्लीनिक पर दवा लेने आई नवविवाहिता को बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर दुष्कर्म किया। पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर डॉक्टर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की युवती की शादी तीन माह पहले सौरिख थाना के एक गांव में हुई थी। वह सावन के त्योहार पर पहले मायके आई हुई है।
बुधवार को तबियत बिगड़ने पर वह पास की क्लीनिक पर दवा लेने गई थी। यहां डॉक्टर ने इंजेक्शन लगाने के बाद कमरे में आराम करने को कहा। थोड़ी देर बाद विवाहिता बेहोश हो गई। डॉक्टर ने बेहोशी की हालत में विवाहिता के साथ दुष्कर्म किया। काफी देर बाद होश आने पर उसे अपने साथ हुए कृत्य का अहसास हुआ। इस पर उसने डॉक्टर से विरोध जताया और पुलिस में शिकायत को कहा तो डॉक्टर ने उल्टा उसे धमकी दे डाली। विवाद की खबर पाकर विवाहिता का पिता भी क्लीनिक पर पहुंच गया। यहां पूरी बात पता चली तो वह बेटी को लेकर थाने पहुंच गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।