गोमती नदी में विसर्जित होंगी अटल जी की अस्थियां

गोमती नदी में विसर्जित होंगी अटल जी की अस्थियां

लखनऊ से कई बार सांसद रह चुके दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां गुरुवार को यहां पहुंचेगी और आज ही उनकी अस्थियां गोमती नदी में विसर्जित की जाएंगी। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय और अटल जी के परिजन अस्थि कलश लेकर गुरुवार दोपहर तक विशेष विमान से लखनऊ आएंगे। अमौसी एयपोर्ट से झूलेलाल पार्क तक गोमती नदी के तट तक भाजपा कार्यकर्ता अस्थि कलश लेकर जाएंगे।

न्यूज एजेंसी आईएनएस के अनुसार प्रदेश प्रवक्ता हीरो वाजपेयी ने बताया कि अस्थियां विसर्जन से पहले गोमती नदी के तट पर स्थित झूलेलाल पार्क में सर्वदलीय श्रद्घांजलि सभा का आयोजन रखा गया है। सभा में सभी दलों के नेता और पदाधिकारी अटलजी को श्रद्घासुमन अर्पित करेंगे। उसके बाद अस्थियां गोमती नदी में विसर्जित की जाएगी।

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित ने बताया कि 24 अगस्त को सरकार के मंत्री और भाजपा के प्रदेश पदाधिकारी अस्थि कलश लेकर 16 जगहों के लिए निकलेंगे। प्रदेश की प्रमुख नदियों में भी 24 और 25 नवंबर को अस्थियां विसर्जित की जाएंगी।

ऐसे में लखनऊ के डीएम ने सभी स्कूलों से अपील की है कि वो 12वीं तक छुट्टी करें या 11 बजे तक छात्रों को घर भेज दें। डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया कि अस्थियां एयरपोर्ट से पुरानी कानपुर रोड होते हुए चारबाग, हुसैनगंज होते हुए झूलेलाल पार्क पहुंचाई जाएंगी। अस्थियों के दर्शन करने बड़ी संख्या में लोग वाहनों के अलावा पैदल झूलेलाल पार्क तक पहुंचेंगे। ऐसे में छात्रों को असुविधा न हो इसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षक और बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दे दिए गए हैं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up