नमोकेयर नाम से चर्चित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य बीमा योजना ‘प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान’ के लगभग 55 करोड़ लाभार्थियों के नाम जल्द ही एक क्लिक पर उपलब्ध रहेंगे। इस योजना को अमलीजामा पहनाने में जुटी एजेंसी इन सभी नामों को आयुष्मान भारत पोर्टल पर डालने की तैयारी कर रही है। आने वाले सितंबर महीने के पहले सप्ताह तक यह काम पूरा करने का लक्ष्य तैयार किया गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हाल ही में 14 राज्यों में शुरू हुए योजना के टेस्ट रन में यह सामने आया है कि अब भी कई परिवारों को जानकारी नहीं है कि वे इस योजना के दायरे में आ रहे हैं या नहीं? अधिकारी ने कहा कि बड़ी संख्या में ये परिवार मजदूरी या अन्य कारणों से अपने निवास क्षेत्र बदल चुके हैं। ऐसे में उनके गांवों के ग्राम पंचायतों में नाम की सूची लग जाने के बावजूद उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। इसे ध्यान में रखते हुए हम सभी लाभार्थियों के नाम आयुष्मान भारत पोर्टल पर डालने का फैसला किया है। इसलिए सभी नामों की सूची तैयार की जा रही है। वेबपोर्टल पर नाम उपलब्ध हो जाने के बाद कोई भी व्यक्ति नजदीकी अस्पताल या कॉमन सर्विस सेंटर जाकर पता लगा सकेगा कि उनका नाम है या नहीं? यदि कोई परिवार इस योजना का पात्र है लेकिन उसका नाम सूची में नहीं है, तो वह इसमें जुड़ने के लिए भी आवेदन कर सकेगा।
मालूम हो, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर घोषणा की थी कि 25 सितंबर से प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान पूरे देश में लागू हो जाएगा। हालांकि, टेस्ट रन के तौर पर यह योजना उसी दिन से 14 राज्यों के 115 जिलों में शुरू हो गई थी। इस योजना में सभी तरह की बीमारियों का कवरेज रहेगा, भले ही वह बीमारी बीमा शुरू होने से हो। इसमें अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद होने वाले खर्चों को भी शामिल किया जाएगा। हालांकि, इस योजना के तहत ओपीडी में लाभ नहीं मिलेगा। वहीं, लगभग आधी बीमारियों के लिए इलाज की पूर्वअनुमति लेनी होगी।