पीएम मोदी की बात हुई सच, अब अमर सिंह खोलेंगे बड़ों-बड़ों का राज, जानिये कितने करोड़ में हुआ करार ?

पीएम मोदी की बात हुई सच, अब अमर सिंह खोलेंगे बड़ों-बड़ों का राज, जानिये कितने करोड़ में हुआ करार ?

नई दिल्ली, हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान राज्यसभा सांसद अमर सिंह का नाम लेकर कही हुई बात सच साबित हो गई है।अमर सिंह  अब अपने जीवन से जुड़े कई राज सार्वजनिक करने जा रहें हैं। इसके लिये बकायदा उन्होने करोड़ों रूपये मे करार किया है।

सांसद अमर सिंह अब अपनी जीवनी प्रकाशित करने जा रहें हैं जो कि एक पुस्तक के रूप मे होगी। अपने जीवन से जुड़े कई राज वह इस पुस्तक मे सार्वजनिक करेंगे। जो निश्चित तौर पर एक बड़ा राजनैतिक भूचाल लायेगी। अमर सिंह इस काम की पूरी कीमत भी वसूल रहें हैं।  जीवनी प्रकाशित कराने के लिये वह  पांच करोड़ रुपये ले रहें हैं । इसके लिए उन्होने एक विदेशी प्रकाशक से बकायदा करार किया है। यह पुस्तक एक वरिष्ठ पत्रकार द्वारा लिखी जायेगी। अमर सिंह की इस पुस्तक पर फिल्म भी बनेगी जिसका नाम होगा – हरफनमौला।

पिछले काफी दिनों से, सुर्खियों से बाहर चल रहे अमर सिंह की यह धमाकेदार इंट्री होगी। क्योंकि इस पुस्तक मे, वह कई राजनेताओं, उद्योगपतियों और फिल्मी सितारों के सीक्रेट्स का खुलासा कर सकतें हैं। बालीवुड मे अमिताभ बच्चन से लेकर जयाप्रदा और उद्योगपतियों मे मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी सब उनके खास रहें हैं। राजनीति मे, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा और चंद्रशेखर से लेकर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव, शिवपाल यादव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी से उनके सीधे संबंध रहें हैं।

2011 में उन्हें सपा से निकाल दिया गया था। पिछले साल वे दोबारा पार्टी से निष्कासित कर दिए गए। इसके बाद से वह सुर्खियों से गायब हो गये। लेकिन हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान अमर सिंह का नाम लेकर उनकी राजनीतिक प्रासंगिकता बहाल कर दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था- हम लोग उनमें से नहीं है जो उद्योगपतियों के बगल में खड़े होने से डरते हैं वरना कुछ लोगों को आपने देखा होगा जिनकी एक फोटो आप किसी उद्योगपति के साथ नहीं निकाल सकते। लेकिन इस देश का कोई उद्योगपति ऐसा नहीं है जिसने उनके घर में जाकर साष्टांग दंडवत न किया हो। यहां अमर सिंह बैठे हैं, वो सारी हिस्ट्री निकाल देंगे।

अमर सिंह का कहना है कि इसके बाद से उनके पास राजनेताओं, उद्योगपतियों, नौकरशाहों और फिल्मी सितारों के फोन की संख्या बढ़ गई है। वरना गुर्दे के प्रत्यारोपण और सपा से निष्कासन के बाद से लोगों ने किसी हद तक बेरुखी अपना ली थी। अब एकबार फिर अमर सिंह लाईम लाईट मे रहेंगे क्योंकि उनके इस काम से बहुत से वे लोग जरूर चिंतित होंगे जिनके राज इस किताब से सार्वजनिक हो जाएंगे। यह किताब राजनैतिक प्रतिशोध की नई कहानी न गढ़ दे, इसकी भी संभावना है। लेकिन ये निश्चित है कि इस पुस्तक से कई नये विवाद जन्म लेंगे और अमर सिंह एकबार फिर  चर्चा मे होंगे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up