उत्तरकाशी में दलित लड़की की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में पुलिस ने गुनहगार को पकड़ लिया है। आरोपी टिहरी जिले का निवासी बताया गया है और कुछ समय से वारदात वाले इलाके में खच्चर चला रहा था। मंगलवार को पुलिस पूरे मामले का खुलासा करेगी। पुलिस सूत्रों का कहना है कि मृत लड़की की बड़ी बहन ने बताया कि आरोपी ने घटना वाले दिन उसे फोन कर रात को उठा ले जाने की धमकी दी थी। इस पर वह ननिहाल चली गई। अगले ही दिन पता चला कि छोटी बहन की हत्या कर दी गई। इसके बाद पुलिस ने लड़की की बड़ी बहन और आरोपी की कॉल डिटेल खंगाली और सोमवार सुबह आरोपी को पकड़ लिया। सूत्रों के मुताबिक आरोपी ने घर से बाहर ले जाकर लड़की से रेप किया। जब वह बेहोश हो गई तो उसका गला दबाकर हत्या कर दी। वह लाश को पुल से नीचे फेंकना चाहता था लेकिन आहट होने पर लाश पुल पर छोड़कर भाग गया। हत्या करने के बाद कपड़े छुपा कर प्रदर्शन में शामिल हो गया। जांच को भटकाने के लिए उसने ही बिहार निवासी मजदूरों की तरफ इशारा किया था।
