कोर्ट परिसर में पिस्तौल और गोली मिलने में सामने आई लापरवाही

कोर्ट परिसर में पिस्तौल और गोली मिलने में सामने आई लापरवाही

कोर्ट परिसर में आठ अगस्त को पिस्तौल और गोली के साथ बदमाश के घुसने की घटना में लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ एसएसपी आशीष भारती ने कार्रवाई की है। उन्होंने तीन एएसआई सहित सात पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर उनके खिलाफ विभागीय जांच का आदेश दिया है।

कोर्ट परिसर में हुई घटना के बाद वहां ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की लापरवाही को लेकर एसएसपी ने पुलिस लाइन डीएसपी को जांच का निर्देश दिया था। डीएसपी की जांच रिपोर्ट में जिन सात पुलिसकर्मियों को दोषी पाया गया उनमें एएसआई समेत सात पुलिसकर्मी हैं। इन सभी के वहां ड्यूटी पर रहते पिस्तौल और काफी संख्या में गोली के साथ बदमाश के कोर्ट परिसर में घुसने से इनकी लापरवाही दिखी थी। ये सभी उसी गेट पर पदस्थापित थे जिस गेट से बदमाश कोर्ट परिसर के अंदर घुसा था। इन सभी को सस्पेंड कर दिया गया है।

क्या था मामला
आठ अगस्त की दोपहर एकचारी के बड़कू पटेल हत्याकांड के आरोपियों की हत्या की साजिश को पुलिस ने विफल कर दिया था। कोर्ट परिसर से दो लोडेड पिस्टल और 50 गोलियों के साथ दिब्यांशु झा को गिरफ्तार किया गया था। दिब्यांशु ने आरोपियों पर हमले की साजिश की बात पुलिस को बतायी थी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up