सीएम योगी ने शिवपाल की मानी बात

सीएम योगी ने शिवपाल की मानी बात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आईएएस अजय यादव को यूपी काडर में बनाए रखने के मामले में अपनी सहमति दे दी है। प्रदेश सरकार की ओर से इस मामले में दी गई एनओसी केंद्र सरकार को भेजी जाएगी।

अजय यादव समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव के दामाद हैं और वर्तमान में भूमि सुधार निगम के एमडी हैं। वह मूलत : तमिलनाडू कैडर के हैं लेकिन कुछ साल से यूपी काडर में प्रतिनियुक्ति पर हैं। उनकी प्रतिनियुक्ति की अवधि इस दिसंबर को खत्म हो रही है। शिवपाल यादव ने इसी 9 अगस्त को उनसे मिल कर एनओसी देने का अनुरोध किया था।+
असल में प्रतिनियुक्ति की अवधि बढ़ाने के मामले में केंद्र सरकार ने यूपी से एनओसी मांगी थी। इसी तरह की एनओसी तमिलनाडू सरकार को देनी है। इसके बाद केंद्र प्रतिनियुक्ति की अवधि बढ़ा देगा।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up