चुनावी सर्वें- जानिये जनता का मूड क्या है ? लोकसभा चुनाव के बाद किसकी होगी सरकार ?

चुनावी सर्वें- जानिये जनता का मूड क्या है ? लोकसभा चुनाव के बाद किसकी होगी सरकार ?

नई दिल्ली, लोकसभा चुनाव को लेकर इंडिया टुडे और कार्वी इनसाइट्स लिमिटेड ने पिछले महीने यानी जुलाई 2021 में मूड ऑफ दि नेशन सर्वे किया है. मूड ऑफ दि नेशन यानी देश का मिजाज़. सर्वे के नतीजे बतातें है कि इससमय जनता का मूड क्या है ? लोकसभा चुनाव के बाद किसकी सरकार बनेगी.

कार्वी इनसाइट्स-इंडिया टुडे के सर्वे के मुताबिक अगर इस वक्त लोकसभा चुनाव होते हैं तो बीजेपी को काफी सीटों का नुकसान हो सकता है. जबकि कांग्रेस की सीटें वर्तमान सीटों से दोगुनी हो सकतीं हैं. वहीं अगर करीब 8 महीने के वक्त के बाद यानी 2019 में लोकसभा चुनाव होंगे तो सर्वे के मुताबिक बीजेपी को और भी नुकसान होगा, जबकि कांग्रेस आगे बढ़ेगी.

#1. 2019 के लोकसभा चुनाव में किस गठबंधन को कितनी सीटें मिल सकती हैं:

NDA: 255 सीटें
जिनमें से भाजपा की होंगी: 196 सीटें ( 2014 मे 282 सीटें थी)

UPA: 242 सीटें
जिनमें से कांग्रेस की होंगी: 97 सीटें ( 2014 मे 44 सीटें थी)

अन्य: 46 सीटें

NDA में कौन-कौन: भाजपा, एजीपी, बीपीएफ, डीएमडीके, एचजेसी, जेडीयू, एलजेपी, एमडीएमके, एनपीएफ, पीएमके, आरपीआई(ए), अकाली दल, एसडीएफ, शिवसेना
UPA में कौन-कौन: कांग्रेस, AIMIM, डीएमके, जेडीएस, एनसी, झामुमो, केसी(एम), IUML, राकांपा, आरजेडी, आरएलडी
अन्य में कौन-कौन: आप, AIADMK, फॉरवर्ड ब्लॉक, भाकपा, तृणमूल, AIUDF, बीजद, बसपा, माकपा, इनेलो, जेकेपीडीपी, केसी(जे), MNS, एनएलपी, आरएसपी, टीआरएस, आइएनडी, सपा, टीडीपी, YSRCP

बेरोजगारी: 34%
महंगाई: 24%
भ्रष्टाचार: 18%
नोटबंदी/जीएसटी से कमाई घटी: 5%
महिलाओं की सुरक्षा: 5%
किसानों की दुर्दशा: 3%
गोरक्षा के नाम पर मॉब लिंचिंग: 2%
वायु/जल प्रदूषण: 2%
आतंकवाद और कानून व्यवस्था: 1%

ये सर्वे देश के 19 राज्यों की 194 विधानसभा सीटों और 97 लोकसभा सीटों पर किया गया, जिसमें कुल 12,100 लोगों से बात की गई. इनमें से 68% ग्रामीण और 32% शहरी नागरिक थे. ये सर्वे 18 जुलाई से 29 जुलाई 2021 के बीच किया गया.

सर्वे से स्पष्ट है कि बीजेपी का ग्राफ तेजी से गिर रहा है वहीं कांग्रेस का ग्राफ तेजी से बढ़ा है. काग्रेस 2014 के लोकसभा चुनाव मे प्राप्त सीटों से दोगुने से भी ज्यादा पर पहुंच गई है. साल 2014 के आम चुनाव में बीजेपी ने 282 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी.  अब 2021 की बात करें तो 31 मई को बीजेपी के पास लोकसभा में 273 सीटें हैं. 13 लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी को 8 पर हार का सामना करना पड़ा.

यह साफ तौर पर इस बात का संकेत है कि भाजपा को 2019 में सत्ता में फिर से वापसी के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। पार्टी के पास आने वाले समय में विश्राम करने का समय नहीं है। 2019 में वापसी के लिए बीजेपी को अपनी रणनीतियों पर फिर से विचार करना होगा। साथ ही सहयोगियों को साथ लेकर ही आगे बढ़ना होगा।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up