चार नाबालिगों ने दो भाइयों को मारा चाकू

चार नाबालिगों ने दो भाइयों को मारा चाकू

राजधानी के विजय विहार इलाके में शनिवार रात ढाई बजे सिगरेट की दुकान पूछने को लेकर हुई कहासुनी में कुछ लोगों ने दो भाइयों को चाकू से गोद डाला। हमले में एक भाईकी मौत हो गई, जबकि दूसरे को जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शाहदरा डीसीपी मेघना यादव ने बताया कि विजय विहार में शनिवार रात बदमाशों ने मामूली बात पर दो भाइयों को चाकू मार दिया। विजय विहार थाना पुलिस ने इस मामले में नाबालिग समेत चार आरोपियों को पकड़ लिया है। आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिए गए हैं। आरोपियों की पहचान नितिन, प्रवीण और रवि के रूप में हुई है, जबकि चौथा नाबालिग है। वहीं, मृतक की पहचान राहुल के रूप में हुई है, जबकि उसका नवीन घायल हुआ है।

निजी कंपनी में काम करता था 
पुलिस के अनुसार, राहुल परिवार के साथ ओल्ड जेएनयू इलाके में रहता था, जबकि उसकी बुआ का बेटा नवीन विजय विहार इलाके में ही रहता है। दोनों शादीशुदा हैं। पुलिस कंट्रोल रूम को शनिवार रात पौने तीन बजे विजय विहार इलाके में दो भाइयों को चाकू मारने की सूचना मिली। पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने राहुल को मृत घोषित कर दिया। पूछताछ करने के बाद पता चला कि राहुल निजी कंपनी में काम करता था। शनिवार शाम राहुल अपनी बुआ के बेटे नवीन के पास विजय विहार आया था। रात करीब ढाई बजे राहुल और नवीन सिगरेट पीने के लिए घर से निकले थे।

कुछ ही दूरी पर नाबालिग अपने साथियों के साथ बैठा था। वह शराब के नशे में थे। उससे राहुल ने सिगरेट कहां मिलती है बस यहीं पूछा था। इस पर वे राहुल को गाली देने लगे। विरोध करने पर आरोपियों में शामिल प्रवीण ने चाकू से राहुल पर हमला कर दिया। नवीन ने उसे रोकने की कोशिश की तो आरोपी ने उसे भी चाकू मार दिया। दोनों को खून से लथपथ हालत में छोड़कर चारों फरार हो गए। सूचना पर नवीन के परिवारवाले मौके पर पहुंचे और पुलिस कंट्रोल रूम को वारदात की सूचना दी।

पुलिस दोनों को खून से लथपथ हालत में अस्पताल ले गई, जहां राहुल को मृत घोषित कर दिया गया। वारदात को अंजाम देने वाले नवीन के घर के पास में ही रहते हैं, जिन्हें पुलिस ने इलाके में छापेमारी कर धर दबोचा।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up