टेलीकॉम कंपनी Airtel ने एक नया प्लान पेश किया है। इस प्लान की कीमत काफी कम है और यह प्रीपेड ग्राहकों के लिए है। कंपनी के इस प्लान की टक्कर Jio के प्लान से होने जा रही है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी के इस प्लान की कीमत 47 रुपये है। इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है। इस प्लान में ग्राहक को वॉयस कॉलिंग, डाटा और एसएमएस तीनों ही फायदे मिलेंगे। 28 दिनों के लिए 125 मिनटों के लिए कॉलिंग दी जा रही है। 50 एसएमएस भी मिलेंगे। वहीं, साथ ही 28 दिनों के लिए 500 एमबी इंटरनेट डाटा भी दिया जाएगा। इस प्लान को पूरे भारत में कहीं भी रिचार्ज करा सकते हैं।
इस प्लान की टक्कर Jio के 52 रुपये के प्रीपेड प्लान से हो रही है। जियो के 52 रुपये की वैलिडिटी 7 दिनों की है लेकिन इसमें 1.05 जीबी डाटा दिया जा रहा है। इसके साथ ही 70 एसएमएस भी मिलेंगे। वहीं, जियो एप्स का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा।
Airtel के इस प्लान में अब मिलेगा 20 GB एक्स्ट्रा डाटा
टेलीकॉम कंपनी Airtel ने अपने एक प्लान में बदलाव किया है। यह प्लान कंपनी का पोस्टपेड एंट्री लेवल प्लान है। Airtel के इस प्लान की कीमत 399 रुपये है। इसमें कंपनी 20 जीबी डाटा यूजर्स को अतिरिक्त दे रही है। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि कंपनी इस प्लान में हर महीने 20 जीबी डाटा अतिरिक्त दे रही है या फिर एक साल के लिए 20 जीबी डाटा एक्स्ट्रा दे रही है।