भाई-बहन के प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व इस बार 26 अगस्त को मनाया जाएगा। चूंकि यह त्यौहार सावन में होता है जिससे कई रस्में ऐसे भी होती हैं जो सावन की वजह से होती हैं। रक्षाबंधन पर राखी बांधने के साथ ही झूला-झूलने और मेहंदी लगाने की भी परंपरा है।
मेहंदी लगाने की रस्म वैसे तो सावन भर चलती है लेकिन रक्षाबंधन के मौके पर मेहंदी लगाने का खास महत्व है। कुछ लोग बाजार में जाकर मेहंदी लगवा लेते हैं तो ज्यादातर महिलाएं व युवतियां घर पर ही एक -दूसरे को मेहंदी लगाती हैं। इस मौके पर युवतियों व महिलाओं में बेस्ट और लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन अपने हाथ में सजाने की होड़ लगी रहती है। जिससे कि उनका हाथ सबसे अगल और खास दिख सके। तो आइए हम आपको यहां दे रहे हैं कुछ बेस्ट और ट्रेंडिंग मेहंदी डिजाइन्स जिसे आप अपनी पसंद के मुताबिक अपने हाथों में सजा सकते हैं-