जंगेठी गांव में फावड़े से काटकर बुजुर्ग की हत्या करने के बाद लोगों को लहूलुहान कर उनका खून चाटने वाले बहशी समेत पांच लोगों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। रोंगटे खड़े कर देने वाली इस वारदात के बाद पूरे गांव में सन्नाटा है। लोग उस मंजर को याद कर सिहर उठते हैं। खौफ ऐसा है कि गांव की गलियां सुनसान है। कुछ ग्रामीणों ने बताया कि हत्यारोपी पहले भी कई बार जेल जा चुका है। इस हमले में घायल हुए लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है।
ग्रामीणों के अनुसार शनिवार को हत्यारोपी संजीव शर्मा, गांव में रतन स्वामी की दुकान से उधार में सामान लेने आया था। रतन की पोती ने उधार सामान देने से इंकार कर दिया था। इसी पर आक्रोशित संजीव ने फावड़े से रतन स्वामी की हत्या कर जो भी सामने आया उस पर फावड़े से वार कर दिया था। कई लोग इस जानलेवा हमले में लहूलुहान हो गए थे। इन सभी घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। लोगों को लहूलुहान करने के बाद आरोपी संजीव फावड़े पर लगे खून को चाटता रहा। यह देख मौके पर मौजूद लोग सिहर उठे। इसके बाद लोगों ने छत से पथराव कर दिया और कुछ लोगों ने आरोपी को दबोच लिया। भीड़ ने आरोपी को जमकर पीटा और पुलिस अभिरक्षा से खींचने का प्रयास भी किया था। बाद में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।
लोगों ने बताया कि आरोपी संजीव तीन साल पहले भी सोमपाल प्रधान के पुत्र पर हुए जानलेवा हमले में जेल जा चुका है। हत्या के बाद से पीड़ित परिवार दहशत में है। मृतक के चाचा ओमवीर सिंह ने आरोप लगाया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के बजाए उन्हें पहले थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने की नसीहत दी। ग्रामीण कुलजी, ओमपाल, संजय, मिन्टू, ओमवीर, तेजवीर ने बताया कि गांव में दहशत है। वहीं रविवार को पुलिस ने हत्यारोपी संजीव शर्मा, उसके पिता जयविंदर शर्मा, मां शोभा शर्मा और दो बहनों को जेल भेज दिया। इस संबंध में इंस्पेक्टर दीपक शर्मा ने बताया कि परिजनों समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। इनमें से पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को दबिश दी जा रही है।