फेसबुक ने बुधवार को वॉट्सएप बिजनेस एप लॉन्च कर दी। यह बिजनेस एप छोटे व्यवसाय के लिए लॉन्च की गई है। वॉट्सएप के द्वारा इस पहल की शुरुआत सबसे पहले पिछले साल सितंबर में हुई थी। यह एप गूगल प्ले स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है। फिलहाल ये एप इंडोनेशिया, इटली, मैक्सिको, यूके और यूएस में उपलब्ध होगा और आने वाले कुछ हफ्तों में यह भारत में भी उपलब्ध हो जाएगा।
इस फीचर से फेसबुक और ट्विटर की तरह वॉट्सऐप में भी बिज़नेस अकाउंट वेरिफाई किए जायेंगें। इन वेरिफाईड अकाउंटस के सामने ग्रीन टिक बना दिखाई देगा। पूरी दुनिया में वॉट्सएप के 1.3 बिलियन यूजर्स और सिर्फ इंडिया में ही इसके 200 मिलियन यूजर्स है, जो काफी तेजी से बढ़ रहे हैं।
वॉट्सएप बिजनेस एप के फीचर्स
इस एप में आप लैंडलाइन नंबर भी एड कर सकते हैं, जबकि सामान्य वर्जन सिर्फ मोबाइल कांटेक्ट को सपोर्ट करता है।
बिजनस में टेक्स्ट मेसेजों का ऑटोमैटिक रिप्लाई भी किया जा सकता है।
इस ऐप में रिप्लाई शिड्यूल किए जा सकते हैं।
भेजे गए और रिसीव किए गए मेसेजों की संख्या भी देखी जा सकती है।
ऐप में रजिस्टर करते वक्त आप अपने बिजनस का प्रकार भी चुन सकते हैं।
आप अपने बिजनेस की कैटगरी चुन सकते हैं।