RRB ALP Technicians Exam 2021: केरल राज्य में भारी बारिश व बाढ़ की स्थिति की चलते 20 और 21 अगस्त की असिस्टेंट लोको पायलट व टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा (फर्स्ट स्टेज सीबीटी) भी रद्द की दी गई है। केरल में स्थित तमाम रेलवे भर्ती परीक्षा केंद्रों पर 20 और 21 अगस्त को परीक्षा नहीं होगी। इससे पहले 17 अगस्त की भर्ती परीक्षा भी रद्द कर दी गई थी। परीक्षा रद्द करने की सचूना संबंधित उम्मीदवारों को एसएमएस व ईमेल के माध्यम से दे दी गई है।
परीक्षा की नई तिथि जल्द घोषित की जाएगी। तिरुवनंतपुरम रेलवे भर्ती बोर्ड ने यह सूचना दी है। नई तिथि की घोषणा जल्द rrbthiruvananthapuram.gov.in पर की जाएगी।
असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी) व टेक्नीशियन पदों के लिए चल रही फर्स्ट स्टेज सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) का 20 अगस्त को छठा दिन है। 21 अगस्त को सातवें दिन की परीक्षा होगी।
गौरतलब है कि अगस्त माह में परीक्षा के लिए 10 दिन रखे गए हैं। 9, 10, 13, 14, 17 अगस्त को परीक्षा हो चुकी है। पांचों दिन की कंप्यूटर बेस्ड परीक्षाओं में कहीं से कोई तकनीकी खराबी की शिकायत नहीं आई है। लाखों उम्मीदवार देश भर के परीक्षा केंद्रों पर एग्जाम देने पहुंच रहे हैं। 20 अगस्त के बाद 21 अगस्त, 29 अगस्त, 30 अगस्त व 31 अगस्त को परीक्षा होगी। हर दिन परीक्षा सुबह 10 से 11 बजे, दोपहर में 1 से 2 बजे और शाम को 4 से 5 बजे के बीच होगी। हर दिन परीक्षा तीन शिफ्टों में होगी।