बदलते मौसम के साथ फैशन करना कौन नहीं चाहता है। हर कोई फैशन के मामले में ट्रेंडी होना पसंद करता है। लेकिन जब फैशन में बॉलीवुड सेलिब्रिटिज का नाम जुड़ जाए हो वह फैशन अप-टू-डेट हो जाता है। बॉलीवुड फैशन क्रिज में कोई नया नाम जुड़ा है तो वह है श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर का नाम। ये दोनों बहने आए दिन अपने फैशन के जलवे बिखरती हुई नजर आती हैं।
बता दें कि अभी हाल ही में फैशन डिजायनर मनीष मल्होत्रा ने बी-टाउन सेलेबस् के लिए स्पेशल पार्टी रखी थी। इस पार्टी में हर सेलेब्स ग्लैमरस लुक में नजर आया। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही है। इस पार्टी में धड़क गर्ल जाह्नवी कपूर भी शामिल हुईं। जाह्नवी ने मनीष मल्होत्रा की इस पार्टी में रेड कलर का जंप सूट पहना था। इस मौके पर जाह्नवी के साथ उनकी छोटी बहन खुशी कपूर भी शामिल हुईं। खुशी भी वाइट क्रॉप टॉप और फ्लेयर्ड ग्रीन पैंट्स में बेहद स्टाइलिश लग रही थीं।
इस पार्टी में हर किसी का ध्यान खुशी और जाह्नवी ने अपनी ओर खींचा। वाकई में दोनों इतना ज्यादा खूबसूरत नजर आ रही थी कि कुछ कह नहीं सकते। जाह्नवी कपूर ने अपने ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही थीं। हमेशा स्टाइलिश ड्रेसेस में नजर आने वाली जाह्नवी कपूर इस अलग ही लुक में नजर आ रही थीं। जाह्नवी अपने इस लुक को पूरा करते हुए रेड कलर की लिपस्टिक और ब्लैक कलर के सैंडल कैरी की थी।
इस पार्टी में खुशी कपूर भी स्टाइल को लेकर अपनी बहन से कम नहीं लग रही थीं। बता दें कि खुशी को हमेशा फैशन हंक से जानी जाती हैं। खुशी कपूर हमेशा अपने स्टाइल के कारण सुर्खियों में रहती हैं। वह कही न कही स्पॉट हो जाती है। खुशी ने ग्रीन पैट के साथ व्हाइट कॉप टाप पहना हुआ था। जिसमें वह काफी खूबसूरत नजर आ रही थी।
अगर आप भी अपने दोस्तों की पार्टी में सबको अपनी ओर आकृर्षित करना चाहती हैं तो आप भी जंपसूट और ग्रीन पैंट के साथ कॉप टॉप, वन शोल्डर टॉप या सिंपल टॉप के साथ पहन कर कहर बरपा सकती हैं।