एशियाई बाजारों से कमजोर रुख के बीच तेल एवं गैस, धातु, बिजली, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम और आईटी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 130 अंक से ज्यादा गिरा।
ब्रोकरों ने कहा कि वैश्विक व्यापार युद्ध की चिंताओं के कारण निवेशकों की सतत बिकवाली, विदेशी निवेशकों की पूंजी निकासी और एशियाई बाजारों में कमजोर रुख ने बाजार की धारणा कमजोर किया।
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक 136.94 अंक यानी 0.40 प्रतिशत गिरकर 33,548.60 अंक पर आ गया। पिछले तीन कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 232.40 अंक गिरा। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 50.95 अंक यानी 0.49 प्रतिशत कमजोर होकर 10,309.20 अंक पर आ गया।
एशियाई बाजारों में हांग कांग का हेंग सेंग सूचकांक शुरुआती कारोबार में 0.24 प्रतिशत गिरा जबकि शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.11 प्रतिशत नीचे रहा। जापान का निक्केई सूचकांक भी 0.24 प्रतिशत गिर गया।