भारत के पास सीरीज में वापसी करने का आखिरी मौका,

भारत के पास सीरीज में वापसी करने का आखिरी मौका,

भारतीय टीम जब शनिवार को यानि आज इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के लिए मैदान पर उतरेगी तो उसके लिए सीरीज में बने रहने की चुनौती होगी। शुरुआती दो मैचों में हारने वाली टीम इंडिया को सीरीज में बने रहने के लिए इस टेस्ट में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। भारतीय टीम को यदि इंग्लैंड को हराना है तो उसे अपनी कुछ कमजोरियों को दूर करना होगा।

सलामी जोड़ी में बदलाव
सलामी जोड़ी की विफलता भारतीय टीम के लिए सिरदर्द बनी हुई है। पहले टेस्ट में मुरली विजय और शिखर धवन की सलामी जोड़ी की विफल रही थी। इसके बाद दूसरे टेस्ट में मुरली के साथ लोकेश राहुल को पारी शुरू करने का जिम्मा सौपा गया। पर, ये दोनों बल्लेबाज भी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। लोकेश राहुल पिछले दो टेस्ट में कुछ खास नहीं कर सके हैं। ऐसे में कप्तान विराट कोहली एकबार फिर नियमित सलामी जोड़ी मुरली विजय और शिखर धवन के साथ इस मैच में उतर सकते हैं।

मध्यक्रम पर दबाव
भारतीय टीम प्रबंधन के हालांकि मध्यक्रम में बदलाव की संभावना कम है। चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की खराब फॉर्म टीम इंडिया की हार का एक बड़ा कारण है। इन दोनों बल्लेबाजों को इस अहम टेस्ट मैच में बड़ी पारियां खेलनी होगी। इनके अलावा कप्तान विराट कोहली को भी ज्यादा समय तक विकेट पर डटे रहना होगा।

ऋषभ को मौका मिलेगा!
पहले दो टेस्ट में दिनेश कार्तिक के असफल रहने के बाद दिल्ली के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टेस्ट आगाज करने का मौका मिल सकता है। कार्तिक ने पिछले दो टेस्ट में काफी निराश किया है और वह चार पारियों में सिर्फ 21 रन ही बना सके हैं जिसमें 20 रन सर्वाधिक स्कोर है। पिछले टेस्ट की दोनों पारियों में वह खाता भी नहीं खोल सके थे।

बुमराह की वापसी संभव
अंगुली की चोट से उबर चुके जसप्रीत बुमराह का तीसरा टेस्ट में खेलना तय माना जा रहा है। भारतीय टीम इस टेस्ट में तीन तेज गेंदबाज इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और बुमराह के साथ उतर सकती है। इस टेस्ट से स्पिनर कुलदीव यादव का बाहर होना तय है। एकमात्र स्पिनर के रूप में दिग्गज रविचंद्रन अश्विन के कंधों पर भार रहेगा।

हार्दिक को चमकना होगा
भारतीय टीम के एकमात्र ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी अभी तक अपने प्रदर्शन पर खरे नहीं उतरे हैं। हार्दिक ने पिछले दो टेस्ट में 90 रन बनाए है। उनका सर्वाधिक स्कोर 31 रन रहा है। इसके अलावा गेंदबाजी में उन्होंने तीन विकेट लिए हैं। इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स व क्रिस वोक्स के मुकाबले हार्दिक का प्रदर्शन काफी फीका रहा है। हार्दिक को गेंद और बल्ले के साथ अपनी भूमिका से न्याय करना होगा।

स्टोक्स तीसरे टेस्ट के लिए अंतिम एकादश में
ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को झगड़े के मामले में अदालत से बरी किए जाने के बाद भारत के खिलाफ शनिवार से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच की अंतिम एकादश में टीम में शामिल किया गया। वह टीम में सैम कुरेन की जगह शामिल हुए है। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा, स्टोक्स मैदान पर उतरने के लिए आतुर है और दमदार प्रदर्शन करना चहता है। इंग्लैंड टीम के मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस ने कहा, स्टोक्स को टीम के एक सामूहिक निर्णय के तहत अंतिम एकादश में शामिल किया गया है।

मौसम और पिच रिपोर्ट
शुक्रवार को नॉटिघम में बादल छाए रहेंगे। हालांकि बारिश की संभावना नहीं है। वहीं पिच तेज गेंदबाजों को मदद करेगी। चूंकि बादल छाए हुए हैं इसलिए बल्लेबाजों की मुश्किल काफी बढ़ेगी।

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up